अवैध खनन करने वालों एवम ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के डीएम ने दिए निर्देश

कौशाम्बी,

अवैध खनन करने वालों एवम ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के डीएम ने दिए निर्देश

डीएम सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त रूप से सभी खनन क्षेत्रों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्हांने खनन अधिकारी को थानावार खनन पट्टो की सूची सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।


डीएम ने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अवैध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष कर नन्दा का पुरवा में अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 एवं खनन अधिकारी को संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध मानक के अनुसार जुर्माना आदि कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में कोर्ट में लम्बित प्रकरणों पर प्रभावी पैरवी सुनिश्चित किया जाय।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री समर बहादुर, उपजिलाधिकारियां व क्षेत्राधिकारियों सहित सभी थानाध्यक्ष एवं ए0आर0टी0ओ0 मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor