कौशाम्बी,
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न,मरीज से रुपये लेने की शिकायत पर कार्यवाई के दिये आदेश,
कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीएम ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि किसी भी मरीज से पैसे लेने की शिकायत न आने पाये, अगर कोई स्टाफ पैसे लेता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, अन्यथा सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं की सूची उपलब्ध करा दिया जाय, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने तथा आशाओं का भुगतान समय से करने के निर्देश दिये।
डीएम ने ब्लाकवार क्रियाशील प्रसव केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि और प्रसव केन्द्र बनाये जाने के कार्य में तेजी लायी जाय। उन्होंने नियमित टीकाकरण एवं कोविड-19 टीकारण में प्रगति लाने तथा ब्लाकवार कैम्प का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने फागिंग की कार्यवाही नियमित किये जाने तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र में अपेक्षित बच्चों को और अधिक लाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के0सी0राय0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।