कौशाम्बी,
राज्य महिला आयोग की सदस्या 24 दिसम्बर को करेंगी महिला जनसुनवाई,
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सदस्या ऊषारानी 24 दिसम्बर को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस मंझनपुर में महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की जनसुनवाई करेंगी।जिले भर की पीड़ित महिलाये 24 दिसंबर को अपनी समस्याएं राज्य महिला आयोग की सदस्या के सामने रख सकती है एवम उनका निवारण करा सकती है।