कौशाम्बी,
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की महिला जनसुनवाई,महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा की,
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ऊषा रानी ने शुक्रवार को पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस मंझनपुर में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा की एवम महिला जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में कुल 11 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से आयोग की सदस्या को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने विगत् जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा भी की। पीडिता के घर ग्राम ककोढ़ा, जाकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।आयोग की सदस्या ने जिला चिकित्सालय मंझनपुर, वन स्टाप सेन्टर तथा जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में साफ-सफाई ठीक ढंग से न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।