यूपी के प्रमुख सचिव एवम जिले के नोडल अधिकारी ने टेवा में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,संबंधित को निस्तारण के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

यूपी के प्रमुख सचिव एवम जिले के नोडल अधिकारी ने टेवा में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,संबंधित को निस्तारण के दिये निर्देश

यूपी के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं कौशाम्बी जनपद के नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा ने बुधवार को  टेवा में जन समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम वासियों से बिजली की आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता, निःशुल्क राशन वितरण एवं पोषाहार वितरण की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण एवं कोविड- 19 टीकाकरण कैंप लगाकर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगरानी समितियों को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मोमबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor