कौशाम्बी,
नोडल अधिकारी ने सिराथू CHC का किया निरीक्षण, सीएमओ को दवाएं उपलब्ध कराने के दिये निर्देश,
यूपी के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं जनपद के नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र सिराथू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता, स्टॉफ की संख्या, जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान की स्थिति, संविदा कर्मियों के भुगतान की स्थिति एवं कोरोना की जॉच व कोविड के नये वैरिएण्ट के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को और भी स्टॉफ को ऑक्सीजन के संचालन से सम्बन्धित विस्तृत प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एक्सरे कक्ष, ओ0पी0डी0 कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया।








