कौशाम्बी,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से तहसील मंझनपुर तक निकाली गयी। रैली के माध्यम से जनपदवासियों को लोकतन्त्र में मतदान का महत्व एवं मतदान के प्रति जागरूक कर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। मतदाता जागरूकता रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।








