खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण,अनुपयोगी खाद्य सामग्री को कराया नष्ट

कौशाम्बी,

खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण,अनुपयोगी खाद्य सामग्री को कराया नष्ट

खाद्य विभाग की टीम ने मंझनपुर नगर के विभिन्न रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया,विभाग के डीओ शशि शेखर व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया । टीम ने हंगर पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट से लगभग 5 किलो आलू की टिक्की ,2 किलो पनीर ,तथा 1 पैकेट संदिग्ध रंगीन पाउडर को नष्ट कराया,अधिकारियों ने मौके पर मौजूद संचालक को नोटिस जारी ।इसी क्रम में टीम द्वारा के पी एस रेस्टोरेंट को भी बिना वैद्य प्रपत्र के संचालन के लिए बंद करने का नोटिस दिया, वहीं ई एफ सी रेस्टोरेंट में साफ सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पाई गई।टीम में एफएसओ शेफाली रस्तोगी भी मौजूद रहीं ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor