24 से 29 जनवरी तक चलेगा कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान:सीडीओ

कौशाम्बी,

24 से 29 जनवरी तक चलेगा कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान:सीडीओ,

सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान के सम्बन्ध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीएमओ ने बताया कि कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान दिनांक 24 जनवरी से 29 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। उन्होने कहा कि टीम द्वारा घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची बनायी जायेगी तथा आवश्यकतानुसार मेडिकल किट वितरित की जायेगी। कोविड-19 टीकाकरण में छूटे हुए लोगें की सूची बनाकर टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होने बातया कि इस अभियान में आमजन को कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी तथा आमजन से खॉसी, जुकाम, बुखार एंव सांस लेने में परेशानी होने की जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा माइक्रो प्लॉन तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने तहसील एंव ब्लॉक स्तरीय कमेटियों को बैठक करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विशेष अभियान के तहत जनपद के नगर निकायों एवं ग्रामों में विशेष सफाई अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor