कौशाम्बी,
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एवं ITBP के जवानों ने किया फ्लैग मार्च,जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कौशाम्बी जिले मे विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर मंगलवार को दोपहर आईटीबीपी के जवानों और कोखराज थाना पुलिस फोर्स ने भरवारी कस्बा सहित कई गांवों में फ्लैग मार्च किया,फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने जनता से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की, जनता को पूर्ण सुरक्षा का अहसास दिलाते हुवे कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपको किसी प्रकार का प्रलोभन दे रहा हो डरा धमका रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस आपकी सुरक्षा में हर पल तत्पर रहेगी।

इस दैरान कोखराज थाना के भरवारी चौकी प्रभारी श्रवण कुमार सिंह,शहजादपुर चौकी प्रभारी गौरव त्रिवेदी आईटीबीपी जवानों के साथ मौजूद रहे ।








