निगरानी टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान एक लाख 29 हजार नगदी बरामद

कौशाम्बी,

निगरानी टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान एक लाख 29 हजार नगदी बरामद,

एसपी हेमराज मीणा एवं निर्वाचन आयोग के कुशल निर्देशन में आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र रखते हुए,जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दस स्थैतनिक निगरानी टीम एवं नौ फ्लाइंग स्क्वाट टीमें लगाई गई हैं,जिनका उद्देश्य है कि संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों के पास से प्रलोभन हेतु दस हजार रुपये से अधिक, मादक पदार्थ व बिना मुद्रक प्रचार प्रसार की सामग्री एवं पचास हजार रुपये से अधिक पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है,उपरोक्त निर्देशन के अनुपालन में स्थैतनिक निगरानी टीम के प्रभारी मजिस्ट्रेट डॉ संतोष कुमार एवम पुलिस टीम ने गौसपुर रोड स्थिति सेन्ट जोसफ स्कूल के पास दो पहिया व चार पहिया वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों का सघन चैकिंग अभियान चलाया,चैकिंग अभियान के दौरान एक चार पहिया वाहन से 1,28900/-रूपये(एक लाख अट्ठाइस हजार नौ सौ रूपये) करेंसी नोट बरामद किया गया।

करेंसी नोटों की जांच उपरोक्त टीम द्वारा किया जा रहा है,करेंसी नोटों के सम्बन्ध में मजिस्ट्रेट डाॅ संतोष कुमार से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों एवं नोटों की जांच की जा रही है,दोषी पाये जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी,इस सघन चैकिंग अभियान से अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों में हड़कम्प मचा हुआ है!इस मौके पर चौकी प्रभारी वीरप्रताप सिंह मय हमराह एवं निर्वाचन आयोग द्वारा गठित स्थैतनिक निगरानी टीम के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor