मण्डलायुक्त ने मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त ने मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा,

मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने एम0वी0कान्वेन्ट स्कूल एंव कालेज ओसा में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण एवं मतदान कार्मिकों द्वारा डॉक मत पत्र के माध्यम से किये जा रहे मतदान का निरीक्षण कर जायजा लिया।मण्डलायुक्त ने मतदान कार्मिकां को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान कराने में आपकी अहम भूमिका होती है, आप लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि आप लोग भली-भॉति प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा हर छोटी-छोटी चीजों को गहराई से समझें, जिससे मतदान को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने में आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए मतदान के दौरान किये जाने वाले कार्यों, मतदान कार्मिकों के कर्तव्यां एवं अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर प्रेक्षक मंझनपुर पी0शंकर, मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor