मण्डलायुक्त ने पोलिंग पार्टी रवानगी/स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल नवीन मण्डी समिति ओसा का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त ने पोलिंग पार्टी रवानगी/स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल नवीन मण्डी समिति ओसा का किया निरीक्षण,

मण्डलायुक्त ने पोलिंग पार्टी रवानगी/स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल नवीन मण्डी समिति, ओसा का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यवाहियॉ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी एवं मतगणना के समय पेयजल सहित सभी आधारभूत सुविधायें सुनिश्चित किया जाय।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा इंटर कॉलेज करारी एवं प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम के बूथों का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को बूथ पर पेयजल एवं शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बूथ पर बी0एल0ओ0 के नाम व मोबाइल नम्बर सहित रिटर्निंग आफीसर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियां के नाम व मोबाइल नम्बर भी अंकित कराया जाय।
मण्डलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम के निरीक्षण के दौरान विगत निर्वाचन में इस बूथ पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ था की जानकारी प्राप्त करने पर बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि 50 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिस पर मण्डलायुक्त ने बी0एल0ओ0 को मतदाता पर्ची वितरण के दौरान ग्रामवासियां को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक से मतदान हो सकें।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकार सुजीत कुमार, रिटर्निंग आफीसर मंझनपुर प्रखर उत्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor