कौशाम्बी,
प्रशिक्षण में कुल 28 अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण के तीसरे दिन एम0वी0 कान्वेट स्कूल एवं कालेज, ओसा में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम पाली में कुल-250 पार्टियों को तथा द्वितीय पाली में कुल-250 पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रथम पाली में कुल-18 तथा द्वितीय पाली में कुल 10 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये है।








