कौशाम्बी,
डीएम ने गोआश्रय स्थलो में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण सम्बन्धित बिन्दुओं पर की समीक्षा बैठक,
डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में गोआश्रय स्थलो में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण सम्बन्धित बिन्दुओं पर जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की।
बैठक में डीएम ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को सम्बन्धित बी0डी0ओ0 एवं ई0ओ0 के साथ सभी गोशालाओ में संरक्षित पशुओं का सत्यापन करने एवं शत-प्रतिशत पशुओं की ईयर टैंगिंग आदि से सम्बन्धित विस्तृत आख्या 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जिन गोशालाओं में मरम्मत के कार्य कराये जाने हैं, उन गोशालाओ में मरम्मत के कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण किया जाय। उन्होंने निर्माणाधीन अस्थायी गोशालाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन गोशालाओं के लिए भूमि चिन्हित नहंी हुई है, उन गोशालाओं के निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन किया जाय।
डीएम ने गोशालाओं के निर्माण हेतु कार्यवाही न करने/लापरवाही बरतने पर बी0डी0ओ0 कौशाम्बी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्थायी गोशालाओं के निर्माण सहित आदि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिव, ग्राम पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि, सम्बन्धित प्रधान को नोटिस तथा बी0डी0ओ0 को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूसा सप्लायर को समय से भूसा सप्लाई कराने तथा भूसा सप्लायरों को समय से भुगतान करने क निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी गोशालाओं में पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध रहें।डीएम ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों/सचिव ग्राम पंचायतों से कहा कि गोशालाओं में संरक्षित किसी भी गोवंश के सम्बन्ध मंे शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, समस्त बी0डी0ओ0, सचिव ग्राम पंचायत, पशु चिकित्साधिकारीगण , सभी ई0ओ0 एवं सम्बन्धित प्रधान मौजूद रहे।