कौशाम्बी,
DM ने सिराथू के मीठेपुर सयारा गांव में अदालत लगाकर की सुनवाई,07 साल से लंबित भूमि पट्टे की सुनवाई की,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार को सिराथू तहसील के सयारा मीठेपुर गॉव में डीएम सुजीत कुमार ने ग्राम न्यायालय संचालित किया।सात वर्ष से कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन पट्टा निरस्तीकरण के मुकदमों की गॉव में अदालत लगाकर सुनवाई की। इस गॉव के 42 वादकारियों के पट्टे के मुकदमें वर्ष 2014 से लम्बित थे, जिनका निस्तारण समयबद्ध ढंग से नहीं हो पा रहा था। वादकारियों की परेशानी को दृष्टिगत रखकर गॉव में अदालत लगाकर, त्वरित, सस्ता व सरल न्याय देने की शासन की परिकल्पना को साकार किया गया।
इस दौरान मौके पर पट्टेदारों की पात्रता व अपात्रता की गहन जॉच व छानबीन की गयी। जॉच पडताल से न्याय पारदर्शी ढंग से हो सकें इसी सोच से वादकारियों को निरन्तर मुकदमें बाजी से बचने के लिए सुनवाई की गयी।इस अवसर पर एसडीएम सिराथू विनय गुप्ता, तहसीलदार सिराथू, खण्ड विकास अधिकारी सिराथू, क्षेत्राधिकारी सिराथू, जिला शासकीय अधिवक्ता शिवमूर्ति द्विवेदी एवं उभय पक्षों के अधिवक्ता मौजूद रहे।