कौशाम्बी,
सिपाहियो द्वारा दलित युवक की पिटाई मामले में एसपी ने की कार्यवाई,आरोपी सिपाही को किया निलंबित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी निवासी राज सोनकर द्वारा बिना कारण सिपाहियों द्वारा पिटाई किये जाने की शिकायत पर एसपी हेमराज मीणा ने कार्यवाई की है,एसपी ने पिटाई के आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है,दलित युवक राज सोनकर ने भरवारी चौकी पर तैनात सिपाही पुष्पेन्द्र तिवारी पर बिना कारण पकड़कर ले जाने और एक गांव में कमरे में बंदकर थर्ड डिग्री पिटाई किये जाने का आरोप लगाया था,जिसपर एसपी ने कार्यवाई की है।