ASP ने पुलिस फोर्स के साथ भरवारी में किया पैदल गस्त,सड़क पर लगी दुकानो को हटाने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

ASP ने पुलिस फोर्स के साथ भरवारी में किया पैदल गस्त,सड़क पर लगी दुकानों को हटाने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी एएसपी समर बहादुर सिंह ने रमजान त्योहार के मद्देनजर भरवारी कस्बे में सीओ सिराथू और पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया।एएसपी ने कस्बे में नाली के बाहर सड़को तक दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दुकान नाली के अंदर लगाने का निर्देश दिया।एएसपी ने दुकानदारों से कहा कि सड़क पर दुकान न लगाएं अन्यथा जाम लगता है और दुर्घटना हो सकती है।एएसपी ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि आइंदा बाहर दुकान लगी दिखी तो चालान काटा जाएगा।इस दौरान एएसपी ने दुकानदारों के यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और अन्य दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए।इस दौरान सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण ,एसओ कोखराज गणेश प्रसाद सिंह,एसआई भोला सिंह मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor