कौशाम्बी,
डीएम कौशाम्बी ने शासकीय कार्यहित में 05 एसडीएम के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन,देखे किसको कहा मिली तैनाती,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने जनपद में शासकीय कार्यों में जनहित को ध्यान में रखते हुए जनपद के विभिन्न तहसीलों में तैनात एसडीएम के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।डीएम सुजीत कुमार ने
मनीष कुमार यादव उपजिलाधिकारी न्यायिक मंझनपुर को चायल तहसील उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी,
राजेश कुमार श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी चायल को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ( द्वितीय) जनपद कौशाम्बी की जिम्मेदारी दी,दीपेंद्र यादव अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय कौशाम्बी को उपजिलाधिकारी न्यायिक तहसील सिराथू की जिम्मेदारी दी, विनय कुमार गुप्ता उपजिलाधिकारी सिराथू को उपजिलाधिकारी न्यायिक तहसील मंझनपुर की जिम्मेदारी दी,वही राहुल देव भट्ट उपजिलाधिकारी न्यायिक तहसील सिराथू को उपजिलाधिकारी सिराथू की जिम्मेदारी दी है।








