शासन के आदेश के बाद कौशाम्बी में धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर

कौशाम्बी,

शासन के आदेश के बाद कौशाम्बी में धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर

यूपी के कौशाम्बी जिले में सुप्रीम कोर्ट के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को उतारने के निर्देश और शासन के आदेश पर मंदिर अथवा मस्जिद परिसर से लाउडस्पीकर उतारे गए ,शासन का आदेश है की धार्मिक स्थलों में निर्धारित डेसीबल पर ही लाउडस्पीकर बजेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इसका कड़ाई से पालन शुरू हो गया है। डीएम सुजीत कुमार और एसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर तीनों तहसीलों में एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पीस कमेटी के सदस्यों के साथ पहले बैठक की गई। इसके बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाया गया। इसमें मंदिर व मस्जिद की देखरेख करने वालों ने पूरा सहयोग किया। मंदिर व मस्जिद पर चढ़कर लोगों ने लाउडस्पीकर उतारा। मंझनपुर और करारी में एसडीएम प्रखर उत्तम और सीओ डॉ. केजी सिंह, सिराथू में एसडीएम राहुल देव भट्ट और सीओ योगेंद्र नारायण कृष्ण, चायल में एसडीएम राजेश श्रीवास्तव व सीओ श्यामकांत के नेतृत्व में अभियान चला जिसके बाद 100 से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor