कौशाम्बी,
कौशाम्बी के 25 लेखपाल बने कानूनगो, 10 को प्रतापगढ़ में तैनाती,15 लेखपालों को तहसीलों में किया गया तैनात,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तैनात पचीस लेखपालों को प्रोन्नति दी गई है। प्रोन्नति हुए यह लेखपाल अब कानूनगो के पद पर काम करेंगे। लेखपाल से कानूनगो बने दस लेखपालों को प्रतापगढ़ में तैनाती दी गई है जबकि पंद्रह लेखपालों को जिले की चायल, मंझनपुर और सिराथू तहसील में तैनात किया गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रोन्नति हुए सभी कानूनगो को नई तहसील में भेज दिया गया है।लेखपाल से कानूनगो बने राधेश्याम केशरवानी, सरोज कुमार, अवधेश सिंह, नर्बदा प्रसाद मिश्र, संगम लाल शुक्ला, नजमुल हसन, अमर सिंह पाल, छेदी लाल, धर्मराज, गोरे लाल मिश्रा को प्रतापगढ़ भेजा गया है। जबकि शेष अन्य पंद्रह लेखपालों में से अमृत सिंह को मंझनपुर, रोशन लाल यादव को सिराथू, अनिल कुमार अग्रहरी को सिराथू, सुरेश प्रसाद को चायल, राम बरन को मंझनपुर, गजेंद्र सिंह को मंझनपुर, शंकर लाल को सिराथू, महंत लाल को मंझनपुर, छत्रपाल सिंह को चायल, ज्ञान प्रकाश और हरिलाल को चायल, धर्मपाल और बजरंग को सिराथू, मेवा लाल मौर्या को चायल और शिव नारायण यादव को कानूनगो पद पर प्रोन्नति देकर मंझनपुर तहसील में नई तैनाती दे दी गई है।