कौशाम्बी,
बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारी बरसात में सम्भावित बाढ़ के सम्बन्ध में समुचित तैयारियॉ पूर्व में ही सुनिश्चित करें-डीएम
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आगामी बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ़ के सम्बन्ध में समुचित तैयारियॉ पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद में कुल 25 बाढ़ चौकियॉ एवं 25 बाढ़ राहत केन्द्र हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अभी से कर्मचारियां की ड्यूटी लगाने तथा मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियता लो0नि0वि0 को बाढ़ वाले क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि खराब सड़कों को ठीक कराया जाय। उन्होने जिलापूर्ति अधिकारी को राहत खाद्य सामग्री के सम्बन्ध में टेण्डर करने तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नाविकों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को बाढ़ राहत शिविर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएम ने सभी ई0ओ0 को नालियों की साफ-सफाई तथा अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायतों में खराब एल0ई0डी0लाइटों को बदलवाने के निर्देश दियें। उन्होने सभी अधिकारियां को
आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को आज ही निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न रहने पाये। उन्होंने कार्यालयों को साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित रखने तथा अभिलेखों का रख-रखाव ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक जनसमस्याओं को सुनने तथा शिकायतों को शिकायत पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सभी उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।








