डीएम एसपी ने ईद और अक्षत त्रतीया त्यौहार को की आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील

कौशाम्बी,

डीएम एसपी ने ईद और अक्षत त्रतीया त्यौहार को की आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा ने सम्राट उदयन सभागार में ईद-उल-फितर एवं अक्षय तृतीया त्यौहार पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की।बैठक में डीएम और एसपी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने बताया कि फूट पेट्रोलिंग की जा रही है, पीस कमेटी की बैठक की गयी है तथा तहसीलदार, कानूनगो एवं लेखपाल की ड्यूटी लगायी गयी है।

 

डीएम सुजीत कुमार ने सभी उपजिलाधिकारियों, क्षे़त्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देतेे हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें सभी ई0ओ0 एवं जिला पंचात राज अधिकारी को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि नाली चोक होने की शिकायत न आने पाये तथा पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 को त्यौहार के दिन कार्यालय में उपस्थित रहकर प्राप्त होने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही जे0ई0 की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 वार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी त्यौहार के दिन अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।


एसपी हेमराज मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को त्यौहार के दिन विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि कही भी कोई अप्रिय घटना न होने पाये एवं शान्ति व कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने संभ्रान्त नागरिकों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उन्हें या जिलाधिकारी या सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को अवगत कराये, जिसका तत्काल समाधान किया जायेगा। उन्होेंने सभी से त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाडने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor