डीएम ने की गौ-संरक्षण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की गौ-संरक्षण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने निर्माणाधीन गौ-आश्रय स्थलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्यो को 15 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सहभागिता योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप गोवंशों की सुपुर्दगी में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सुपुर्दगी में दी गई गोवंशों का सत्यापन प्रत्येक माह की 25 तारीख तक कराकर आख्या सी0वी0ओ0 को उपलब्ध करा दिया जाय, जिससे समय से भुगतान किया जा सकें। उन्होंने भूसा-चारा की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों पर कडी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों में हर समय भूसा-चारा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे, किसी भी गौ-आश्रय स्थल में चारा न होने की शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।


डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा औचक निरीक्षण कराकर सत्यापन कराया जायेगा, तैनाती स्थल पर निवास न करते हुए पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायंेगी। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियोें को अपने-अपने गौ-आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होेंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी नियमित गौ-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने के भी निर्देश दिये।मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी ने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा गौ-आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जाय, वे सभी अधिकारी निरीक्षण पंजिका में गौवंशों की संख्या आदि स्पष्ट रूप से अवश्य अंकित करें। उन्होंने कहा कि गौ-आश्रय स्थलवार नामित नोडल अधिकारियों की बैठक प्रत्येंक 15 दिन में अवश्य किया जाय। उन्होेंने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों में केयर टेकर की रोस्टरवार ड्यूटी लगाकर हर समय केयर टेकर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor