डीएम ने कोटेदारों तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने कोटेदारों तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में भारतीय खाद्य निगम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताआें तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीएसओ अमित तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा उचित दर विक्रेताआें तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू किया गया है। उन्हांने बताया कि एफ0सी0आई0 गोदाम ओसा मंझनपुर एवं एफ0सी0आई0 अलोपीबाग, प्रयागराज से समस्त उचित दर विक्रेताआें को डोर स्टेप डिलेवरी किये जाने का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। सभी उचित दर दुकानां का क्वार्डनेट ऑनलाइन फीड कराया जा चुका है तथा ऑनलाइन ग्रुपिंग एंव आर्डरिंग कर लिया गया है। उन्हांने बताया कि परिवहन व्यवस्था हेतु संगम ट्रान्सपोर्ट को जनपद के 06 ब्लॉक एवं रीता सिंह ट्रान्सपोर्ट को 02 ब्लॉक दिये गये है एवं ट्रकों में जी0पी0एस0 भी लगाया गया है।

बैठक में डीएम सुजीत कुमार ने डीएसओ को ट्रकों की जी0पी0एस0 बेस्ड ट्रैकिंग हेतु मॉनिटरिंग सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि ट्रकों के आवागमन पर सत्त निगरानी की जा सकें। उन्होंने ट्रान्सपोर्ट कम्पनी संगम एवं रीता सिंह के प्रतिनिधि से कहा कि निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार ही ट्रकों का आवागमन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कोटेदारों की शिकायतों एवं जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कोटेदारों से कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंन्धित अधिकारी/कोटेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराने के निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor