राज्य सूचना आयुक्त ने जनसूचना अधिकारियों के साथ की बैठक,30 दिन के अन्दर आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

कौशाम्बी,

राज्य सूचना आयुक्त ने जनसूचना अधिकारियों के साथ की बैठक,30 दिन के अन्दर आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने का दिया निर्देश,

यूपी के राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सम्राट उदयन सभागार में जनपद के सभी जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में राज्य सूचना आयुक्त ने आयोग से अर्थदण्ड आधिरोपित मामलों में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में अर्थदण्ड अधिरोपित के कुल तीन मामले हैं, जिसमें एक मामला हाईकोर्ट, इलाहाबाद द्वारा स्टे है व दूसरा मामला प्राचार्य डायट एवं तीसरा मामला तहसीलदार सिराथू से सम्बन्धित हैं, इन मामलों में शीघ्र ही अर्थदण्ड जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराया जायेंगा ।राज्य सूचना आयुक्त ने 01 अप्रैल 2019 से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं निस्तारण की स्थिति की विभागवार विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी जनसूचना अधिकारियों अधिकारियों से कहा कि आवेदक को 30 दिन के अन्दर सूचना उपलब्ध करा दिया जाय, अगर अतिरिक्त शुल्क लिया जाना है तो 30 दिन के अन्दर इसकी भी सूचना आवेदक को उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी जनसूचना अधिकारियों को पूरा सहयोग किया जायेंगा, अगर किसी जनसूचना अधिकारी को आवेदन के निस्तारण में समस्या आ रही है तो वे उनसे मिलकर समस्या का समाधान करा सकतें हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक द्वारा मॉगी गई सूचना जो आपके रिकार्ड में उपलब्ध है, उसे ही दिया जाना है, सूचना को जेनरेट न किया जाय। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अगर कोई आवेदन अन्तरण किया जाना है तो उसे 05 दिन के अन्दर सम्बन्धित विभाग को अन्तरित कर दिया जाय ।

राज्य सूचना आयुक्त ने सभी जनसूचना अधिकारियों से कहा कि थर्ड पार्टी की सूचना अगर जनहित से सम्बन्धित नहीं है तो सूचना नहीं दी जा सकतीं। उन्होंने सभी जनसूचना अधिकारियों की समस्याओं जिज्ञासाओं को सुना एवं समाधान करते हुए कहा कि प्रारूप 03 पर सूचना का अधिकार अधिनियम का रजिस्टर बना लें, इससे आवेदन के निस्तारण में सुगमता हो सकेंगी ।इसके साथ ही उन्होंने सभी जनसूचना अधिकारियों से आयोग के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त कियें ।बैठक में डीएम सुजीत कुमार, एसपी हेमराज  मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय एंव एएसपी समर बहादुर सिंहत जनपद के सभी जनसूचनाधिकारी एवम अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor