डीएम एसपी ने जिले में ओवरलोड वाहनों,डग्गामार वाहनों, को पकडकर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम एसपी ने जिले में ओवरलोड वाहनों,डग्गामार वाहनों, को पकडकर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सम्राट उदयन सभागार में डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक, एण्टी भू-माफिया एवं ग्राम सभा की भूमियों के विरूद्ध दर्ज वादों के निस्तारण की स्थिति तथा शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की गई।बैठक में डीएम ने जिला खनन अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकाारियों को ओवरलोड वाहनों को पकडकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों को पकडने के लिए बनाये गये चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

डीएम ने बैठक में उपस्थित खनन पट्टा संचालकों एवं ट्रांसपोर्टरो की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पट्टा संचालकों से कहा कि आगामी 03 दिन के अन्दर नियमानुसार सीमा स्तम्भ एवं निर्धारित स्थान पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा का रिकार्ड रखा जाय, इस सम्बन्ध में उन्होंने खनन अधिकारी को अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने खनन अधिकारी को भण्डारण नियमानुसार सुनिश्चित कराने के भी निर्देश देते हुए उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को जॉच करने के निर्देश दिये।


बैठक में एसपी हेमराज मीना ने पट्टा संचालकों एवं ट्रांसपोर्टरों से कहा कि नियमानुसार कार्य किया जाय तथा कोई भी कार्य नियम विरूद्ध न किया जाय। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध कार्य करने पर सख्त कार्यवाही की जायंेगी।डीएम ने ए0आर0टी0ओ0 को स्कूली वाहनों के फिटनेस की जॉच कराने के निर्देश दिये। इसके साथ उन्होंने डग्गामार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भू-माफियाओं को चिन्हितकर भू-माफिया पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने भू-माफिया पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये।
बैठक में शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 07 शराब माफियाओं के विरूद्ध गैंगेस्टर आदि की कार्यवाही की गई है, जिस पर उन्होंने ने प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor