सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का डीएम ने दिया आदेश

कौशाम्बी,

सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का डीएम ने दिया आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भी योगी सरकार के सख्त आदेश का पालन शुरू हो गया है, गैंगस्टर सहित कई मामलो के आरोपी एवम सपा नेता आजम खान के करीबी, मंझनपुर की पूर्व में चेयरमैन रही हशमी बेगम के बेटे सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू पर कार्यवाही के डीएम ने आदेश दिए हैं। गैंगस्टर एक्ट में वांछित शबीह हैदर की एक करोड़ दो लाख 91 हजार की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क करने का फैसला लिया है। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है।सपा नेता व सपा सरकार में तत्कालीन नगर विकास मंत्री रहे आजम खां के करीबी कहे जाने वाले शबीह हैदर उर्फ मीनू पर गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियन का आरोप है।  पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि गैंग लीडर शबीह हैदर ने वर्ष 2010 के बाद मंझनपुर में आराजी संख्या 1129, 1139, 1140, 1141, व 100 को अवैध तरीके से कब्जा किया है।जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ दो लाख 91 हजार रुपये है। जिला मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने अपने आदेश में कहा है की इस अचल संपत्ति को न्यायहित में कुर्क किया जाना आवश्यक है। इसलिए तहसीलदार को आदेश दिया गया है कि उक्त आराजी को कुर्क कर अवगत कराएं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor