सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने भरवारी में पुलिस ने अवैध टैक्सी स्टैंड कराया बंद,कस्बे में दुकानदारों से की अतिक्रमण हटाने की अपील

कौशाम्बी,

सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने भरवारी में पुलिस ने अवैध टैक्सी स्टैंड कराया बंद,कस्बे में दुकानदारों से की अतिक्रमण हटाने की अपील,

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को निर्देश दिये है कि सभी जिलों में 48 घंटे के भीतर अवैध स्टैंड को खत्म कर दिया जाए। इसमें अगर लापरवाही की गई तो स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसी क्रम में गुरूवार को सीओ सिराथू केजी सिंह, केओखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद सिंह और भरवारी चौकी प्रभारी अभिलाष तिवारी ने भरवारी में टैक्सी स्टैंड के जिम्मेदारों समझाया और कहा कि नगर पालिका द्वारा निर्धारित जगह पर ही वाहन पार्किंग करें ,साथ ही सीओ ने भरवारी में भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। इस दौरान स्थानीय दूकानदारों में हड़कम्प का माहौल रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor