आतंकवाद विरोध दिवस पर पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद मिटाने के लिए ली शपथ

कौशाम्बी

आतंकवाद विरोध दिवस पर पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद मिटाने के लिए ली शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम थाना में आतंकवाद विरोध दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों को आतंकवाद मिटाने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई।कड़ा धाम थाना प्रभारी थानाध्यक्ष परमानंद यादव ने इस दौरान कहा कि दुनिया जिन समस्याओं का सामना कर रही है, उनमें सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद है। आतंकवाद से भारत समेत कई देशों को नुकसान पहुंच रहा है।उन्होंने बताया कि 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जाता है। इस दिन थानों व कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ ग्रहण कराई जाती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor