डीएम ने शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जन्म-मृत्यु पंजीकरण योजनान्तर्गत जिला स्तर पर गठित अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में बताया गया कि सभी नगर पंचायत/नगर पालिका, प्रत्येक ग्राम पंचायतों, सभी सी0एच0सी0 एवं जिला अस्पताल में जन्म पंजीकरण किया जाता है। 39 इकाइयों में ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पा रही है, ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है, जिस पर डीएम ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु पंजीकरण सुनिश्चित किया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor