कौशाम्बी,
डीएम एसपी ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सम्राट उदयन सभागार में बैठक की।डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय बनाकर जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी करें तथा अपने-अपने क्षेत्र का सम्पूर्ण भ्रमण कर भली-भॅाति जानकारी रखते हुए सतर्क होकर कार्य करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देशित कर दिया जाय कि वे किसी भी व्यक्ति को बोतल में पेट्रोल न दें।
एसपी हेमराज मीणा ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि शान्ति एवं कानून व्यवस्था की डृयूटी सतर्क होकर करें तथा सभी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाय, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये।बैठक में अपर पुलिस सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।