डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मानक से कम संस्थागत एवम निजी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मानक से कम संस्थागत एवम निजी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न की,बैठक में डीएम ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान सी0एच0सी0 मंझनपुर में संस्थागत प्रसव मानक से कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आशाओं के रजिस्टर की नियमित जॉच एवं कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि मानक से कम संस्थागत प्रसव कराने वाली एवं निजी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी प्रत्येक सप्ताह सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आशाओं के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आशाओं का भुगतान समय से करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गम्भीरतापूर्वक अपने दायित्यों का निर्वहन करने एवं योजनाओं/कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये।

डीएम ने सीएमओ से कहा कि शासन द्वारा जारी ट्रान्सफर नीति का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि आर0सी0एच0 पोर्टल पर अभियान चलाकर फीडिंग कराने तथा नियमित टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, करारी में प्रसव केन्द्र शीघ्र शुरू करने के साथ ही जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव केन्द्र शुरू नहीं किया गया है, उन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव केन्द्र शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी ने सभी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी कर्मचारी द्वारा मरीजों से एक्सरे आदि के नाम पर पैसा मॉगने की शिकायत न आने पाये। उन्होंने कहा कि सभी सी0एच0ओ0 को प्रशिक्षण दिलाकर उनके कार्यों की नियमित समीक्षा किया जाय। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों की सूची उन्हें उपलब्ध करा दिया जाय, जिससे जिन कुष्ठ रोगियों के पास आवास की सुविधा नहीं है, उन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने समीक्षा के दौरान कुछ योजनाओं/कार्यक्रमों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में प्रगति कम पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि विशेष ध्यान देकर प्रगति सुनिश्चित किया जाय बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम आदि योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor