कौशाम्बी,
एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम की निगरानी में सकुशल संपन्न हुई जुमा की नमाज,
यूपी के कौशाम्बी एसपी हेमराज मीणा के निर्देशन में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे की सहायता से संवेदनशील गतिविधियों पर टीम द्वारा कड़ी रखी जा रही है,एसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर जिले के समस्त थाना व चौकी क्षेत्रों में पुलिस बल,एसओजी, एलआईयू व अन्य टीमों द्वारा भ्रमण कर निगरानी रखते हुवे सतर्कता बरती जा रही है,भरवारी कस्बे में कोखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद सिंह,जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ भरवारी चौकी पुलिस के साथ बड़ी मस्जिद पर मुस्तैद रहकर जुमा की नमाज सकुशल संपन्न कराई।एसपी हेमराज मीणा ने बताया की पिछले दो जुमा के दौरान अन्य जनपदों में हुई हिंसा और बवाल के मद्देनजर जिले के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई,जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ भी बैठक कर जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिया गए थे।एसपी हेमराज मीणा ने बताया की पूरे जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।









