DM,SP ने अग्नि-पथ योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के साथ की बैठक

कौशाम्बी,

DM,SP ने अग्नि-पथ योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के साथ की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा ने सम्राट उदयन सभागार में अग्नि-पथ योजना के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारियो के साथ बैठक की।बैठक में डीएम एवं एसपी ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारीगणों से अग्नि-पथ योजना के सन्दर्भ में जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की ।उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के सम्पर्क में रहते हैं तथा योजना के बारे में युवाओं को समझाया भी गया है, किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होने पायेंगी। उन्होंने बताया कि जनपद में सिद्धि विनायक फिजिकल एकैडमी, भरवारी में सेना भर्ती की तैयारी करायी जाती है।

डीएम सुजीत कुमार ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारीगणों से कहा कि वे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की काउन्सिलिंग करें तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में कोई संदिग्ध स्थिति पता चलें तो तत्काल एसडीएम या एसपी या उन्हें अवगत करायें, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने एस डी एम चायल और सीओ चायल को सिद्धि विनायक फिजिकल एकैडमी का निरीक्षण कर युवाओं की काउन्सिलिंग करने के निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor