न्यायालय के आदेश पर वर्षों से मालखाने में जमा अवैध असलहों पर चला रोड रोलर

कौशाम्बी,

न्यायालय के आदेश पर वर्षों से मालखाने में जमा अवैध असलहों पर चला रोड रोलर,

यूपी के कौशांबी में विभिन्न थानों में वर्षों से जमा 160 अवैध असलहों पर कोर्ट के आदेश पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कराया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में रोड रोलर चलाकर नष्ट कराया गया। न्यायालय के आदेश पर एसपी हेमराज मीणा, एएसपी समर बहादुर सिंह एवं एसडीएम राजेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में पहले सील असलहों एवं कारतूसों को निकाला गया। कारतूसों को भी नष्ट कराया गया। लगभग एक घण्टे तक कार्रवाई चलती रही।एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आज करीब 160 असलहे थे, इनमें 152 अवैध असलहे 3/25 के थे। इनमे तमंचे, कट्टे शामिल थे। बाकी 8 चाकू एवं छुरी थे। पिछले मुकदमों का कोर्ट से निस्तारण हो गया है। वर्षों पुराने अवैध शस्त्र थे, वह थानों के मालखनो में जमा थे। अभी एक अभियान चलाया गया था, जितने भी पुराने मुकदमों का निस्तारण हो गया है, उनसे संबंधित मालखाने में जितने भी माल हैं। उन सभी का निस्तारण कराया जा रहा था। सदर मालखाने में 152 असलहे थे, जिनमे तमंचे, कट्टे, 12 बोर की बन्दूक आदि शामिल थे। कमेटी बनाकर नियामानुसार उन असलहों को डिस्पोजल कराया गया था। आज नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। आज इनको रोड रोलर चलाकर पहले तोड़ा गया है। फिर इनको गलाकर लोहे में तब्दील किया जायेगा।इस दौरान अधिकारियों के साथ साथ जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor