कौशाम्बी,
डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण,कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम में तैनात प्रबन्धक नकल नवीस क्षेत्र चायल फहीम हसन द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दियें, उन्होंने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुव्यवस्थित तरीके से अभिलेखों का रख-रखाव करने तथा कार्यालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने व शासकीय कार्यो को निष्पादित करने के निर्देश दिये, उन्होंने नाजिर कलेक्ट्रेट को निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी निस्तारण कराने के साथ ही टूटे हुए फर्नीचर आदि को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश देते हुए कहा कि नियमित अन्तराल पर कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभागीय वनाधिकारी के माध्यम से पौधारोपण कराने के भी निर्देश दिये।