डीएम एवम सीडीओ की उपस्थिति में 120 ग्राम पंचायत सचिवों का मेरिट के आधार पर किया गया स्थानान्तरण

कौशाम्बी,

डीएम एवम सीडीओ की उपस्थिति में 120 ग्राम पंचायत सचिवों का मेरिट के आधार पर किया गया स्थानान्तरण,

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी ट्रान्सफर नीति के अनुपालन में डीएम सुजीत कुमार एवं सीडीओ शशिकान्त त्रिपाठी, डीडीओ विजय कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी  बाल गोविन्द श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्राट उदयन सभागार में कुल 120 सचिव, ग्राम पंचायतों का स्थानान्तरण किया गया।

सभी सचिव, ग्राम पंचायत का 06 श्रेणियां में यथा-ग्राम पंचायतवार व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायत सचिवालय, पंचायत सहायक-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर के चयन, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास एवं मनरेगा में किये गये कार्यों का लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत का औसत तैयार कर मेरिट के आधार पर रैंकिग बनाकर पारदर्शी तरीके से उनकी इच्छानुसार चयनित क्लस्टर को आवंटित किया गया, जिसमें 13 सचिव, ग्राम पंचायतां का स्थानान्तरण एक विकास खण्ड से दूसरे विकास खण्ड में किया गया है। शासन द्वारा जनपद में कुल 172 क्लस्टर निर्धारित किये गये हैं।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थानान्तरित सचिव, ग्राम पंचायतों को स्थानान्तरण आदेश दिया गया। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को स्थानान्तरित कर्मचारियां को 03 दिन के अन्दर कार्यमुक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि 03 दिन के अन्दर कार्यमुक्त नहीं किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेंगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को अधिकतम 10 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों का प्रभार आदान-प्रदान कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor