डीएम ने ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर एक्सियन सिंचाई सहित कई अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर एक्सियन सिंचाई सहित कई अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत  कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सम्राट उदयन सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की।बैठक में डीएम ने ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्ययोजना बनाने में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई का वेतन रोकने के साथ ही ए0ई0एम0आई0, डी0सी0मनरेगा एवं ससुर खदेरी नदी के अन्तर्गत आने वाले 06 विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 04 दिन के अन्दर कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवायें, अन्यथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्माण कार्यों को विशेष ध्यान देकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में हर-घर तिरंगा कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी ने बताया कि तिरंगा बनाने हेतु 277 स्वयं सहायता समूहों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को डी0पी0आर0ओ0,जिलापूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का फ्लैक्सी एवं वाल पेन्टिंग आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिये।


डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शेष रह गये 06 सामुदायिक शौचालयों एवं 03 पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में आ रही समस्याआें का निराकरण कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्हांने निराश्रित गौवंश की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को सहभागिता योजना के तहत पशु चिकित्साधिकारी को लक्ष्य आवंटित कर प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जिन योजनाओं में डी श्रेणी दिया जायेगा, उस विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के स्तर पर अभी भी ग्राम पंचायतों की जॉच लम्बित है, वे सभी अधिकारी एक सप्ताह के अन्दर जॉच कर आख्या उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को विद्यालय गोद दिये गये हैं, वे आगामी 02 दिन के अन्दर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि श्रम विभाग द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं, इनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय, जिससे अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकें।उन्होंने  प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, झटपट पोर्टल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुओं का टीकाकरण, नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, दुग्ध समितियों का गठन सहित आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।डीएम ने सभी अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतां को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor