डीएम ने किया जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख सीएमएस पर भड़के

कौशाम्बी,

डीएम ने किया जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख सीएमएस पर भड़के,

यूपी के कौशांबी जिला अस्पताल का डीएम सुजीत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या देख वह सीएमएस और कार्यदायी संस्था पर भड़क गए। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने जिला अस्पताल में गंदगी और जलभराव की समस्या देख कर सीएमएस दीपक सेठ और ग्लोबल सिक्योरटी सर्विसेज के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पूरे परिसर की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंदगी और जलभराव की समस्या दिखाई देती है तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही डीएम ने एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम को निर्देश दिया कि वह हर सप्ताह जिला अस्पताल का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट सौपेंगे।
डीएम सुजीत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के मौके पर आज एक रैली नगर भ्रमण के लिए रवाना की गई है। इसके जरिए लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जहां गंदगी मिलने पर कई संस्था के कर्मचारियों को फटकार लगाई गई है, साथ ही हिदायत दिया है कि यदि दोबारा गंदगी मिलने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor