ट्रेनी सीओ ने भरवारी में ई रिक्शा चालकों को दी हिदायत,तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का किया चालान

कौशाम्बी,

ट्रेनी सीओ ने भरवारी में ई रिक्शा चालकों को दी हिदायत,तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का किया चालान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में कोखराज में तैनात ट्रेनी सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया,ट्रेनी सीओ ने इस दौरान सद्कोंपर बिना नंबर प्लेट,बिना कागजात के चल रहे ई रिक्शा चालकों को हिदायत दी, कि वह बिना कागज, डीएल और नंबर प्लेट के दिखाएं पड़े अन्यथा उनका चालान किया जाएगा,ई रिक्शा वालो को किसी भी जगह कही भी खड़ा कर सवारी नही भरने की हिदायत दी।ट्रेनी सीओ ने बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने वालो पर कार्रवाई करते हुए लगभग दर्जन भर वाहनों का ई चालान किया।वही दुकानदारों से ग्राहकों के वाहन सड़क पर नही खड़ा कराने और अतिक्रमण नहीं करने की अपील की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor