कौशाम्बी,
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की महिला जनसुनवाई ,11 पीड़ित महिलाओं ने सुनाई अपनी समस्याए,
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्या ऊषारानी ने बुधवार को पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस मंझनपुर में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा/महिला जनसुनवाई की।महिला जनसुनवाई में कुल 11 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जाय।उन्होंने विगत् जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।