कौशाम्बी,
अवैध बालू भंडारण पर जिला प्रशासन ने मारा छापा,लगभग 2500 घन मीटर बालू किया सीज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में यमुना घाट बंद होने के बाद बालू माफियाओं ने घाट के किनारे अवैध रूप से बालू का भंडारण कर लिया था,अवैध तरीके से बालू भंडारण पर जिला प्रशासन ने छापा मारकर बालू को सेज कर दिया।डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण के साथ पुलिस फोर्स लेकर अवैध भंडारण किए गए स्थान पर पहुंचे और अवैध तरीके से डंप की गयी 2490 घन मीटर बालू को सीज कर दिया।महेवाघाट थाना के कई इलाकों में अवैध तरीके से 2490 घन मीटर डंप की गयी थी जिसे जिला प्रशासन ने कायर्वाही कर अवैध तरीके से डंप की गई बालू को सीज कर दिया।इस दौरान खनन अधिकारी अजीत कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।प्रशासन की कार्यवाई से बालू माफियाओ में हड़कंप मचा रहा।









