पूछताछ के नाम पर पुलिस चौकी में युवक को थर्ड डिग्री देने वाले दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर

कौशाम्बी,

पूछताछ के नाम पर पुलिस चौकी में युवक को थर्ड डिग्री देने वाले दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर,

यूपी के कौशांबी में पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाकर दरोगा द्वारा दो युवकों को थर्ड डिग्री टार्चर करने के मामले में एसपी हेमराज मीणा ने कार्यवाई की है,एसपी ने पूछताछ के नाम पर हवालात में बंदकर दो लोगों की बेरहमी से पिटाई करने वाले शमसाबाद चौकी इंचार्ज अजीत उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह को सौप दी है। दअरसल पुलिस द्वारा पिटने वाले व्यक्ति का बेटा एक नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया है। आरोपी युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस आए दिन उन्हें पूछताछ के लिए चौकी बुलाया करती थी। लेकिन युवक के बारे में जानकारी न होने पर परिजन कुछ बता नहीं पा रहे थे। 31 जुलाई को भी जीतलाल सोनकर एवं सीताराम सोनकर को चौकी बुलाया गया था। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ मिलकर उनकी पट्टे से पिटाई कर दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें लगी है। पीड़ितों ने बुधवार को एएसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद मामला उभर कर मीडिया के सामने आया।मीडिया में खबर चलने के कुछ घण्टे के भीतर ही एसपी ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया एवं पत्रकारों के माध्यम से जानकारी मिली कि शमशाबाद चौकी इंचार्ज ने पूछताछ के नाम पर दो लोगों की पिटाई की है। जब तक मामले की जांच चल रही है। चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच एएसपी को सौंप दी गई है। जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor