डीएम ने गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के दिये निर्देश,इलाज के अभाव में मौत हुई तो कार्यवाई तय

कौशाम्बी,

डीएम ने गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के दिये निर्देश,इलाज के अभाव में मौत हुई तो कार्यवाई तय,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जनपद के सभी गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक की ,बैठक में डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सभी पशु चिकित्साधिकारियों को गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गौशालाओं में केयरटेकरों की रोस्टरवाइज ड्यूटी लगाई जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि गौशाला में रात्रि में कम से कम दो केयरटेकर अवश्य रहें। उन्होंने सभी पशु चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रतिदिन गौशालाओं का निरीक्षण कराने एवं निरीक्षण आख्या उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में बीमार गोवंशों का इलाज सुनिश्चित किया जाय, किसी गोवंश की इलाज के अभाव में मृत्यु होने की शिकायत न आने पाये तथा सभी गोवंशों की शत-प्रतिशत ईयर टैंगंग सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सचिव ग्राम पंचायतों से कहा कि सभी गौशालाओं में पर्याप्त भूसा आदि उपलब्ध रहें ।भूसा चारा की कमी की सूचना प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor