राज्यमंत्री ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

राज्यमंत्री ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने के दिए निर्देश,

यूपी के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह अपने एक दिवसीय भ्रमण पर कौशाम्बी पहुंचे।राज्य मंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत का तिरंगा बाइक रैली का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री ने काशीराम गेस्ट हाउस में उद्यान विभाग के अधिकारियों व मंडी समिति प्रयागराज मंडल के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद कौशांबी में केले, अमरुद, नींबू की खेती अधिक होती है। उद्यान मंत्री ने निर्देशित किया कि कृषकों को उत्पादन का अधिक मूल्य देने हेतु स्ट्रॉबेरी की खेती, ड्रैगन फ्रूट की खेती आदि नकदी फसल की खेती करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक न्याय पंचायत में गोष्टी कर कृषकों के बीच उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। जिससे किसान भाई योजनाओं का लाभ लेते हुए औद्यानिक खेती कर अपनी आय में अधिक से अधिक वृद्धि कर सकें। उद्यान मंत्री ने कहा कि जनपद में फलों और सब्जियों की खेती के विकास हेतु एक – एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए तथा केला पकाने हेतु राईपेनिंग चेंबर की स्थापना कराई जाए। जिससे कृषकों को अधिक से अधिक उत्पादन का मूल्य मिले। लेमन ग्रास, शुष्क खेती हेतु खजूर की खेती को बढ़ाया जाए। जनपद में औद्यानिक फसलों के बढ़ाया जाए जिससे कृषकों की आय दोगुनी हो सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor