संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब पाए जाने पर डीएम ने 58 आशा बहुओं की सेवा समाप्ति का दिया आदेश

कौशाम्बी,

संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब पाए जाने पर डीएम ने 58 आशा बहुओं की सेवा समाप्ति का दिया आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चिकित्सा विभाग की बदतर कार्यशैली पर सोमवार को डीएम सुजीत कुमार का पारा गरम हो गया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब पाए जाने पर डीएम ने 58 आशा बहुओं की सेवा समाप्ति का आदेश दे दिया।लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत से कम प्रसव कराने वाली 288 आशा बहुओं को नोटिस जारी करने के लिए कहा।

डीएम सुजीत कुमार ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्हें लगभग सभी योजनाओं में चिकित्सा महकमे की प्रगति बदतर मिली। डीएम ने जिन आशा बहुओं की सेवा समाप्ति का आदेश दिया , उन्होंने एक अप्रैल से अब तक एक भी संस्थागत प्रसव नहीं कराया है। इनकी जगह पर अब नई आशाएं नियुक्त की जाएंगी।

डीएम ने सीएमएस डॉ. दीपक सेठ के साथ सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि अस्पतालों के परिसर में निजी एम्बुलेंस खड़ी मिले तो तत्काल एसडीएम को सूचना देकर कार्रवाई कराएं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor