नगरपालिका भरवारी कान्हा गौशाला ,गोबर गैस संयंत्र का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

नगरपालिका भरवारी कान्हा गौशाला ,गोबर गैस संयंत्र का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने एक दिवसीय कौशाम्बी भ्रमण पर नगर पालिका परिषद भरवारी के पल्हाना कान्हा गौशाला पहुंचे,डिप्टी सीएम ने कान्हा गौशाला में गौ पूजन किया,गाय को गुड और हरा चारा खिलाकर गाय की पूजा की।

नगर पालिका भरवारी के पल्हाना स्थित कान्हा गौशाला का निर्माण सन 2020-21 में 165.89 लाख रुपए की लागत से हुआ है,इस गौशाला में वर्तमान में कुल 382 गाय,गौवंश और अन्ना पशु संरक्षित है। गौशाला में रविवार सुबह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कान्हा गौशाला पहुंचे lडिप्टी सीएम के गौशाला पहुंचते ही ईओ, एसडीएम प्रशासक ने उनका पुस्पगुच्छ देकर स्वागत किया l

डिप्टी सीएम ने गौशाला में गऊ माता को तिलक लगाकर और माला पहना कर पूजा अर्चना किया, इसके बाद गुड़ और हरा चारा खिलाया lगौशाला में बने गोबर गैस संयंत्र का निरीक्षण किया , निरीक्षण के बाद गौशाला में पीपल वृक्ष का वृक्षारोपण किया l

डिप्टी सीएम ने  गौशाला में कार्य करने वाले गो सेवकों से पूछा कि गौशाला कितने बजे आते हो तो उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे आते है , पांच बजे चले जाते है,उन्होंने गौसेवको से पूछा कि वेतन कितना मिलता है तो, गौसेवकों ने बताया कि 9500 रूपये मिलता है lडिप्टी सीएम ने ईओ एसडीएम प्रशासक को निर्देशित किया कि गोसेवको को वेतन समय से दिया जाए, गौशाला मे किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor