कौशाम्बी,
DM ने की IGRS एवम कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा,पूर्ति निरीक्षक सिराथू को दी प्रतिकूल प्रविष्टि,सहायक वाणिज्यकर अधिकारी का रोका वेतन,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में आई0जी0आर0एस0 तथा कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक की।बैठक में डीएम ने आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक सप्ताह बैठक कर शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा किया जाय तथा शिकायतों के निस्तारण ने गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक अपने-अपने कार्यालय में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने विगत माह आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक सिराथू को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।
डीएम ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर, आबकारी, परिवहन, स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत एवं खनन आदि से सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए, उन्होंने आर0सी0 वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को आर0सी0 की वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने तथा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को प्रत्येक सप्ताह बैठक कर आर0सी0 वूसली में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सहायक वाणिज्यकर अधिकारी को आर0सी0 वसूली की हार्ड कॉपी की सूची उपलब्ध न कराने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए, उन्होंने विगत कर-करेत्तर बैठक की कार्यवृत्त जारी न करने पर लिपिक श्री सुरेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।
डीएम ने उप जिलाधिकारियों को भू-माफियाओं एवं जिला आबकारी अधिकारी को शराब माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 एवं खनन अधिकारी को ओवरलोड वाहनों एवं अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।