मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने की विभागीय मंत्रियों के भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन में स्थिति की विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने की विभागीय मंत्रियों के भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन में स्थिति की विस्तृत समीक्षा,

यूपी के प्रयागराज मण्डलायुक्त एवाम कौशाम्बी जनपद के नोडल अधिकारी विजय विश्वास पंत ने सम्राट उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ मन्त्रिगणों द्वारा जनपद कौशाम्बी के भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिस पर मण्डलायुक्त ने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए डी0पी0आर0 सहित आदि कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने एवं कार्यों मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने क निर्देश दियें।

मण्डलायुक्त ने निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान कहा कि गौशालाओं में भूसा चारा आदि की उपलब्धता की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त की जाय तथा प्रत्येक गौशालाओ में हरे-चारे की पर्याप्त व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्धारित समयान्तर्गत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय तथा जनपद के किसी गॉव की रैण्डम जॉच कराई जाय कि कितनी अवधि तक विद्युत आपूर्ति हो रही है।

बैठक में खाद्य सुरक्षा की समीक्षा के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 03 राशन की दुकानें निलम्बित है,जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा राशन का वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त ने बनाये गये रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा सभी पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दियें। जनपद में डोर स्टेप डिलेवरी की जानकारी प्राप्त करने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में डोर स्टेप डिलेवरी हेतु 55 ट्रके लगी हैं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जिला अस्पताल एवं सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 पर चिकित्सकों व दवाओं की सूची को चस्पा कर दिया जाय तथा इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सी0एम0ओ0 से कहा कि सभी चिकित्सकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित कर दिया जाय कि समय से अस्पताल आये एवं मरीजों का इलाज करें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी।

मण्डलायुक्त द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने पर सी0एम0ओ0 ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत तेजी से गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहें है, जिस पर मण्डलायुक्त ने तेजीे से गोल्डने कार्ड बनाये जाने में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहें कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अवशेष रह गए भूमि अधिग्रहण सहित आदि कार्यों को तेजी से पूर्ण कर लिया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor